YES Bank Crisis: Rana Kapoor पर बोले Anurag Thakur, डूबने नहीं देंगे पैसा | वनइंडिया हिंदी

2020-03-09 201

In the financial crisis case of Yes Bank, the Enforcement Directorate is conducting raids at many places. At the same time, Union Minister of State for Finance Anurag Thakur has assured that these banks will not let any account holder of the bank sink. He said that we are engaged in protecting both the bank and the account holder. Necessary steps are being taken for this.

येस बैंक के आर्थिक संकट मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कई जगह पर छापेमारी की जा रही है. वहीं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भरोसा दिलाया है कि येस बैंक के किसी खाताधारक का पैसा डूबने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हम बैंक और खाताधारक दोनों को बचाने में लगे हुए हैं। इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

#AnuragThakur #RanaKapoor #oneindiahindi

Videos similaires